Sanjay Raut के बाद एक और Shivsena नेता की धमकी, कहा- एयरपोर्ट से निकलने नहीं देंगेI Maharashtra| MVA

2022-06-27 8

महाराष्ट्र की दिन-पर-दिन बढ़ती सियासी लड़ाई के बीच उद्धव सरकार के एक मंत्री ने एकनाथ शिंदे के गुट को धमकाया है। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने कहा कि बागी विधायक मुंबई एयरपोर्ट आए तो आधे शिवसेना भवन जाएंगे और बाकियों को 72 घंटे तक नहीं निकलने दिया जाएगा। सुभाष देसाई ने गोरेगांव में आयोजित शिवसेना उत्तर भारतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में ये सारी बातें कहीं।

#EknathShinde #UddhavThackeray #Shivsena #MaharashtraPolitics #SanjayRaut #SubhashDesai #Maharashtra #MVA #MahaVikasAghadi #HWNews